धरमजयगढ़ क्षेत्र में राशन को लेकर फिर मच रहा है कोहराम
दुर्गापुर के राशन दुकान में एपीएल राशन चावल शक्कर नमक का वितरण में कमी किया गया है
जिस कारण दुकान संचालक से हितग्राहियों का अनबन चल रहा है वही राशन विक्रेता ने उच्च अधिकारियों से राशन आवंटन दिलाने की लिखित आवेदन किया है ।
डीलर का कहना है स्थानीय फ़ूड अधिकारी का व्यक्तिगत गलत एवं पक्षपाती निर्णय के कारण ऐसा हालात बन रहे हैं ।
वही लक्ष्मीपुर पंचायत के अनेकों हितग्राही भी चार से तीन माह तक केवल अंगूठा ही लग रहे हैं ।
राशन एक बार भी नहीं ले पाया है ।इस संबंध में धरमजयगढ़ एस डी एम को फोन से संपर्क करने पर एस डी एम ने फोन नहीं उठाए।
एवं जिला खाद्य अधिकारी ने स्थानीय फ़ूड अधिकारी को स्थिति से अवगत कराने एवं जल्द से जल्द निराकरण की आश्वासन दिए हैं।
वहीं मामले को पुराने गड़बड़ी के कारण निर्मित होना बताया है
विदित हो कि पुराने गड़बड़ी का कार्यकाल मनोज सारथी एवं उशा रानी चौहान का था


