लाल इंट का काला कारोबार क्रिधां में

 


लाल इंट का अवैध कारोबार सुरक्षित जगह बना बिहड़ पहाड़ी इलाका

 ग्राम प ग्राम पंचायत क्रिधां 

के पहाड़ी क्षेत्र होनेका फायदा उठा रहा है लाल इंट के अवैध कारोबारी क्रिधां पचायत घनी जंगल एवं पहाड़ों पर स्थित होने के करण दूरदरास के कुछ ऐसे कारोबारी वहां अपना कारोबार कर रहे हैं ।

जो सत्ता एवं शासन से घनिष्ठता संबंध रखते हैं बिना कई प्रशासनिक स्वीकृति के इस क्षेत्र में लाल इंट का कारोबार‌ जोरों पर चल रहा है ।

ग्रामीणों के अनुसार ये व्यापारी वर्षों से लाल बना कर स्थानीय जंगल संपदाओं का उपयोग करते हुए भट्टा का ईंधन भी उपयोग कर रहे हैं।

 क्षेत्र के दौरा करने पर मुख्य मार्ग से ऐसे अनेकों इंट भट्ठा देखने को मिल जाता है जो कुछ गिने चुने व्यापारी के द्वारा किया जा रहा है।

 बिहड़ क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र को व्यापारी सुरक्षित मानकर लाल इंट के व्यापारी बिना डर भय के इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

 एवं सत्ता शासन इन व्यापारियोंके लिए सुरक्षा कवच सबित हो रहे हैं

Paritosh Mandal

Paritosh Mandal एक अनुभवी ग्रामीण रिपोर्टर हैं, जो गांवों, पंचायतों और स्थानीय विकास से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता रखते हैं। वे सटीक, निष्पक्ष और तथ्य-आधारित पत्रकारिता में विश्वास करते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का फोकस ग्रामीण जनजीवन, शिक्षा, कृषि और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post