धरमजयगढ़ साहू समाज का गठन किया गया है जिसमें नगर के चर्चित एवं लोकप्रिय श्री श्याम साहू पिता स्वर्गीय चिनिलाल साहू को सर्वसम्मति से धरमजयगढ़ साहू समाज का परिक्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्याम साहू समाजसेवा के साथ साथ क्षेत्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका रखते हैं ।
वहीं उपाध्यक्ष श्री सूरत लाल साहू पिता श्री दया निधि साहू। कोषाध्यक्ष श्री राम साहू पिता श्री बंसीलाल साहू। सचिव श्री प्रेमानंद साहू पिता श्री पितांबर साहू। महिला उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमति सुनीता साहू पति श्री लेखपाल साहू। संगठन सचिव श्री लखन लाल साहू पिता श्री रामनाथ साहू।
एवं महिला संगठन सचिव श्री मती दुर्गेश्वरी पति श्री किशोर साहू को समाज ने अपना पदाधिकारी नियुक्त किया है है
