आंगनबाड़ी वह भी ऐसा भरोसा नहीं होता नया आंगनबाड़ी नहीं बन पाना सवालों को जन्म दे रही हैं।

 


आंगनबाड़ी वह भी ऐसा भरोसा नहीं होता  नया आंगनबाड़ी नहीं बन पाना सवालों को जन्म दे रही हैं।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत क्रिधां में 5 आंगनबाड़ी भवन है गांव की कुल जनसंख्या एक आंकड़े के अनुसार 1755 है जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के 129 बच्चे है कुल 16 पंचायत प्रतिनिधि इस पंचायत में चुने जाते हैं 

अच्छा खासा ग्राम पंचायत होने के बावजूद यहां पर एक विडंबना देखिए कि मुख्य बस्ती क्रिधां में लगभग आदी जमाने का एक पुराना जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ना पड़ता है

 हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पंचायत भवन में आंगनबाड़ी संचालन किया जा है 





विकसित भारत में ऐसा दृश्य अशोभनीय प्रतीत होता है जरूरत है प्रशासन इस आंगनबाड़ी भवन को ध्यान में रखकर जल्दी से एक नया आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध कराएं

 मिली जानकारी अनुसार यहां के नाम से आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत भी है एवं फंड भी जारी कर दिए गए है फिर भी आज तक कार्य आरंभ नहीं किया गया है सुत्र बतातें है कि कमीशन के फेर में काम अटका पड़ा है।

Paritosh Mandal

Paritosh Mandal एक अनुभवी ग्रामीण रिपोर्टर हैं, जो गांवों, पंचायतों और स्थानीय विकास से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता रखते हैं। वे सटीक, निष्पक्ष और तथ्य-आधारित पत्रकारिता में विश्वास करते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का फोकस ग्रामीण जनजीवन, शिक्षा, कृषि और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post