धान की अवैध परिवहन हो रहा है धरमजयगढ़ क्षेत्र में
धरमजयगढ़ क्षेत्र में शाम ढलते ही धान के अवैध कारोबारी पिकअप माजदा जैसे वाहनों में अवैध धान परिवहन कर रहे है ऐ व्यापारी जंगली रास्तों का उपयोग करते हुए एवं रात का फायदा उठाकर सरहदी जिलों तक धान का अफरा तफरी कर रहे हैं
सभी धान के व्यापार करने वाले पुराने एवं अनुभवी हैं ऐ अधिकारियों तक को भी अपने साथ मिला लेने की क्षमता रखते हैं इसी खुबी के कारण प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद धान की अफरा तफरी मे कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है
रात के समय जगंली रास्ते का फायदा उठाकर सरहदी जिलों से अवैध धान का कारोबार बदस्तुर जारी है
